Thursday - 11 January 2024 - 7:17 PM

टिकैत का दावा- इस महीने होगा BJP सांसद का इस्तीफा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन के 100 दिन पूरे होने को हैं। ऐसे में किसानों के सबसे चहेते नेता ने बड़ा बयान दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत के इस बयान ने भारतीय जनता पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी है।

किसान नेता टिकैत ने कहा है कि इस महीने आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा, जितने बीजेपी के सांसद हैं, उतने दिन यह आंदोलन चलेगा। हालांकि टिकैत ने उस बीजेपी सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़े:शिक्षा का प्रयोग समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने में हो: आनंदी बेन

ये भी पढ़े: बीजेपी ने 88 साल के मेट्रोमैन को बनाया मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट

ये भी पढ़े:एमपी सरकार नें बढ़ाई CPCT परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि

ये भी पढ़े:तो ये होंगे भाजपा के केरल में CM पद के प्रत्याशी

राकेश टिकैत के इस दावे के साथ ही अब अटकलों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। आंदोलन के सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि इस्तीफा देने वाला सांसद यूपी का हो सकता है जबकि कई लोगों का कहना है कि पंजाब या हरियाणा भी हो सकता है। अब ये तो रही अटकलों वाली बात लेकिन असली कहानी तो समय आने पर ही पता चलेगी कि टिकैत के दावे में कितनी सच्चाई है।

साथ ही टिकैत ने ये भी कहा कि किसान आंदोलन हर रोज गति पकड़ रहा है। केंद्र सरकार की हठधर्मी के सामने देश के किसान हरगिज नहीं झुकेंगे। उन्होंने किसानों से आवाह्न किया अपने ट्रैक्टरों में तेल भरवाकर रखें, कभी भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की रणनीतियों की काट बेशक वह नहीं जानते है, लेकिन किसानों ने यह ठान ली है कि वे अपना मकसद हासिल किए बगैर अब पीछे हटने वाले नहीं है।

इससे पूर्व पत्रकारों से टिकैत ने कहा था कि सरकार आंदोलन के खिलाफ कुछ कदम उठाने की रूपरेखा बना रही है। टिकैत ने कहा था समाधान निकलने तक किसान वापस नहीं जाएंगे। किसान भी तैयार है, वह खेती भी देखेगा और आंदोलन भी करेगा। सरकार को जब समय हो वार्ता कर ले।

ये भी पढ़े:मोदी के आने के बाद से भारत में अधिकारों और आजादी में आई कमी

ये भी पढ़े: पहले गैंगरेप कर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर कई बार किया गंदा काम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com