Sunday - 7 January 2024 - 1:37 AM

UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सात मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच वन डे और टी-20 की सीरीज शुरू हो रही है।

इस टीम के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आयेगे। पूनम यादव, दीप्ति शर्मा के साथ ही श्वेता वर्मा का नाम भी शामिल है।

उनके चयन पर यूपी वीमेंस क्रिकेट टीम की चेयरपर्सन प्रियंका शैली ने जुबिली पोस्ट से खास बातचीत में कहा कि तीनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और उम्मीद एक सात तीनों प्लेइंग इलेवन होंगे।

ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी

ये भी पढ़ें:  IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश की पूनम यादव, दीप्ति शर्मा के साथ ही श्वेता वर्मा पहली बार अपने घर में इंटरनेशनल मुकाबले खेलेंगी। होमग्राउंड होने के कारण इन तीनों खिलाड़ियों पर ही दमदार प्रदर्शन का भी दबाव होगा।

इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव, दीप्ति शर्मा के पास जहां खासा अनुभव मौजूद है वहीं श्वेता वर्मा राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरेंगी।

पूनम यादव

ये भी पढ़ें  IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !

ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

राजधानी के इकाना स्टेडियम में सात से 24 मार्च तक इंटरनेशल मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। यूपी वीमेंस क्रिकेट टीम की चेयरपर्सन प्रियंका शैली के अनुसार तीनों ही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं।

दीप्ति शर्मा

तीनों ही खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब इन खिलाड़ियों पर होम ग्राउंड पर दमदार प्रदर्शन का दबाव होगा। श्वेता पहली बार किसी इंटरनेशनल मुकाबले में खेलने लिए मैदान पर उतरेंगी। घरेलू मुकाबलों का उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है :  प्रियंका शैली, यूपी वीमेंस क्रिकेट टीम की चेयरपर्सन

 आगरा में हुई ट्रेनिंग

पूनम यादव और दीप्ति शर्मा मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं। वहीं पर दोनों ने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई।

दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। दीप्ति ने कुल 54 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1417 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 47 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 390 रन जुटाए।

ये भी पढ़ें:  317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो

ये भी पढ़ें:  UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट

वनडे में जहां उनका बेस्ट स्कोर 188 रन है, वहीं टी-20 में 47 रन है। दीप्ति ने वनडे कॅरियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही की थी।

श्वेता होंगी विकेट कीपर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल पूनम यादव के पास भी कई इंटरनेशनल मुकाबलों का अनुभव मौजूद हैं। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर प्रियंका यादव 46 वनडे में 72 विकेट लिए हैं।

टी-20 में 66 मैच में उन्होंने 94 विकेट चटकाए हैं। प्रियंका ने कई घरेलू मुकाबलों के दौरान लखनऊ में खेला है। यहां के लोकल मैच भी खेले हैं।

टीम में शामिल श्वेता वर्मा विकेट कीपर के रूप में मौजूद होंगी। घरेलू मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई।

भारतीय महिला टी-20 टीम 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर

भारतीय महिला एकदिवसीय टीम 
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल

वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में BCCI मैदान में 40 से 50 प्रतिशत तक दर्शकों की अनुमति दे सकता है।

 

  • पहला वनडे- 07 मार्च
  • दूसरा वनडे- 09 मार्च
  • तीसरा वनडे- 12 मार्च
  • चौथा वनडे- 14 मार्च
  • पांचवा वनडे- 17 मार्च
  • पहला टी-20- 20 मार्च
  • दूसरा टी-20- 21 मार्च
  • तीसरा टी-20- 23 मार्च

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com