जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 नवम्बर को प्रस्तावित मेरठ दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. स्टेशन मास्टर को डाक से भेजे गए पत्र में रेलवे स्टेशन को उड़ा देने की बात कही गई है.
स्टेशन मास्टर ने धमकी भरा यह पत्र मिलते ही उसे तत्काल पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने इस पत्र की जांच के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस के साथ ही रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गाज़ियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, मुरादाबाद आदि जिलों के रेलवे स्टेशनों और आसपास हाई एलर्ट कर दिया गया है.
इस धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस इसलिए भी ज्यादा मुस्तैद हो गई है क्योंकि दीवाली से कुछ दिन पहले भी लश्कर-ए-तैय्यबा के एरिया कमांडर ने भी एक धमकी भरा पत्र भेजा था. इस पत्र में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 46 स्टेशनों को उड़ा देने की धमकी दी गई थी. इस बार मेरठ का सिटी रेलवे स्टेशन उड़ा देने की धमकी मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले आई है इसलिए पुलिस किसी भी तरह की ढील देने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें : अगले महीने से भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चो का शुरू होगा वैक्सीनेशन
यह भी पढ़ें : अब कैदी बनकर जेल में रहेंगे यह जेल अधीक्षक क्योंकि…
यह भी पढ़ें : लड़कों से दोस्ती के लिए उनका खर्च भी उठाती हैं इस शहर की लड़कियां
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
