स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर कई मार्मिक फोटो सामने आ रही है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कितना परेशान है। इतना ही नहीं लाखों प्रवासी मजदूर अपने घरों पर लौटने के लिए बेचैन नजर आ रहे हैं। हर तस्वीर अपनी अलग कहानी बयां कर रही है।

त्रासदी काल में कुछ तस्वीरें हमेशा याद रहेगी। एक ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है जिसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू तक आ गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें देखा जा सकता एक बुजुर्ग महिला अपने घर लौटने के लिए पैदल सफर कर रही है।
ये भी पढ़े : बिना श्रमिकों के कैसे दौड़ेगा व्यापार का पहिया
ये भी पढ़े : यूपी: अब आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल यूज पर बैन
ये भी पढ़े : गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा वैष्णो देवी मंदिर
इस दौरान उसने पीठ पर अपना सामान रखा और उसके ऊपर एक कुत्ता भी बैठा हुआ है। लोग इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और कई तरह की प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं। एक साहब ने इस तस्वीर को ट्वीटर पर पोस्ट किया है और लिखा है कि यह काफी जल्दी थक जाता है, मेरे साथ ही रहता है. इसे छोड़ नहीं सकती.. यह बीते कई दिनों से चल रहे हैं।
हर कोई इस महिला की तारीफ कर रहा है और लाखों लोगों ने इसे अब देखा है और कई हजार लाइक्स और कमेंटे्स भी आ चुके हैं। फोटो पर गौर किया जा सकता है यह महिला काफी बुजर्ग और तेज गर्मी में अपने घर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है और इस दौरान उसने अपने सर पर गठरी भी ले रखी है और इसी पर एक छोटा सा कुत्ता बैठा है। हालांकि यह फोटो कहा की है, इसके बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
