जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. कोरोना काल में ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो हैण्ड सैनेटाइज़र का इस्तेमाल पागलपन की हद तक जाकर कर रहे हैं. वह जिस चीज़ को भी छूते हैं उसे बार-बार सैनेटाइज़ करते हैं. दरवाज़े की कुंडी, मोटर साइकिल का हैंडिल, अपना चश्मा, अपनी कलम और अपना मोबाइल. फिर भी उन्हें यह डर लगा रहता है कि कहीं कोरोना वायरस उन पर अटैक न कर दे.

बहुत ज्यादा सैनेटाइज़र का इस्तेमाल करने वालों को पहले ही इस बात की चेतावनी दी जा चुकी है कि अगर वह अपनी हाथों पर बहुत ज्यादा सैनेटाइज़र लगायेंगे तो आपके हाथ पर मौजूद वह बैक्टीरिया भी मर जायेंगे जो बीमारियों से लड़ने में सहायक होते हैं. अब एक नयी बात सामने आयी है कि जो लोग बार-बार अपना मोबाइल फोन सैनेटाइज़ करते हैं उनके मोबाइल का स्क्रीन, कैमरा, स्पीकर और इयरफोन खराब हो जाता है.
यह भी पढ़ें : अपने भीतर यह 15 लक्षण दिखें तो फ़ौरन कराएं कोरोना जांच
यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन जल्द उठाएंगे इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया
यह भी पढ़ें : क्या अशोक गहलोत का यह बयान राजनीतिक है?
मोबाइल फोन के विशेषज्ञों का कहना है कि सैनेटाइज़र में एल्कोहल होता है. यह एल्कोहल मोबाइल फोन पर बार-बार लगाने से उसे काफी नुक्सान पहुंचाता है. कई बार यह मोबाइल के सर्किट तक पहुँच जाता है और उसे बर्बाद कर देता है. वायरस से बचने के मोबाइल फोन की सफाई ज़रूरी है लेकिन बेहतर होगा कि किसी मुलायम कपड़े पर एक बूँद सैनेटाइज़र डालकर उससे मोबाइल पोछ लिया जाए. इसे किसी भी हालत में कैमरा स्क्रीन, स्पीकर, इयरफोन और चार्जिंग साकेट के पास नहीं ले जाना चाहिए.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
