जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी और मुंबई में बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है. इस बीच बिजनौर के नगर पालिका चेयरमैन फैसल वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 12 घंटे में लॉरेंस के नेटवर्क को खत्म करने का दावा किया है. इस दौरान वो बाबा सिद्दिकी की काफी तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए.

खबरों के मुताबिक फैसल वारसी ने ये बयान फेसबुक लाइव पर आकर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैजल वारसी ने लॉरेंस बिश्नोई पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने इजाजत दे तो वो 12 घंटे के अंदर उसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे.
बिश्नोई गैंग को खत्म करने का दावा
वीडियो में नगर पालिक चेयरमैन ने कहा कि वो कानून के हाथों मजबूर हैं किसी को भी ये हक नहीं है कि वो किसी इंसान की ज़िन्दगी को छीन ले. इस दौरान फैज़ल वारसी अपने वीडियो में बाबा सिद्दिकी की तारीफ करते हुए भी दिखाए दिए और उन्हें एक नेक इंसान बताया. वारसी ने कहा कि वो मुंबई में बाबा सिद्दिकी की कब्र पर भी जाएंगे. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से भी लॉरेंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें-पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में हुए हादसे में दो की मौत, 6 घायल
फैसल वारसी का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनकी सफाई भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है. मैं कोई गैंगस्टर नहीं हूं जो किसी का कत्ल करूंगा. मैंने तो सिर्फ महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. एक बदमाश जो जेल में बैठा है वो किसी हत्या कर देता है सरकार चाहे तो उसके गैंग के चंद मिनटों में ख़त्म कर सकती है. मेरा मतलब भी यही था कि अगर मेरे पास सरकार जैसी शक्ति हो तो वो बिश्नोई के नेटवर्क को 12 घंटे में ख़त्म कर सकते हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
