जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के चिरैया पहाड़ी पर पत्थर की खदान से बने गढ्ढे में नहाते समय एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए। तीनों आपस मे भाई और बहन थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के जरिये तीनों शवों को बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यह तीनों कल दोपहर से ही लापता थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पहाड़ों पर बिना मानक के ब्लास्टिंग होती है। जिससे पहाड़ों पर बड़े- बड़े गड्डे बन गये है।
ये भी पढ़े: अब इस मामले में एक साथ खड़े नजर आए अखिलेश-शिवपाल
ये भी पढ़े: ‘काका’ के नाम वो रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूट सका

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के चिरईया इलाके में आज सुबह खनन के दौरान पहाड़ी में गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए।चकजाता गांव निवासी प्रकाश कोल की दो पुत्री राधिका (12), खुशबू (5) और पुत्र काजू (6) खनन के गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई।
ये भी पढ़े: तो क्या सुधरने लगे हैं हालात, इस सेक्टर में आई रिकवरी
ये भी पढ़े: कांग्रेस के नेता बोले साजिश रच रही है सरकार
सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। लालपुर अधवार गांव चिरइया मौजा में मानकों के विपरीत हो रहे खनन के चलते बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं। जहां बारिश होने के बाद पहाड़ी पर ये गड्ढे तालाब में बदल गए हैं।

ये भी पढ़े: गहलोत पर क्यों बरसी मायावती
ये भी पढ़े: प्रेमिका के चक्कर में बीवी से भी हाथ धो बैठे सचिन
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। तीनों बच्चे चकजाता सोनपुर गांव निवासी और एक ही परिवार के हैं। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
मिर्जापुर के जिलाधिकारी सुशील पटेल के अनुसार जहां ये घटना हुई है वो खनन क्षेत्र वैध है। डीएम के मुताबिक 2022 तक खनन करने की परमिशन भी है। डीएम के मुताबिक पत्थर से गड्ढे बन गए थे, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था, पानी में डूबने से यह हादसा हुआ है।
डीएम ने बताया कि चकजाता गांव के ये बच्चे गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे गड्ढे में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई है, उनकी हरसम्भव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़े: स्वागत करिए “धन्यवाद गैंग” का
ये भी पढ़े: कंगना ने क्यों की पद्मश्री लौटाने की बात
https://youtu.be/RxKWi11PbJw
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					