Saturday - 6 January 2024 - 10:23 PM

तो फिर डिप्टी सीएम बनना चाहते थे प्रशांत किशोर

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच तल्खी इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी का साथ छोड़ा है और दोबारा लालू के साथ गए है तब से वहां पर बीजेपी और जेडीयू में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है।

नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं। अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का अब बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पीके पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर उपमुख्यमंत्री बनना चाहते थे।ललन सिंह ने कहा कि मैंने उन्हें कहा कि यह नहीं हो सकता है।

बीजेपी के सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री हैं, दूसरा उपमुख्यमंत्री नहीं हो सकता यदि मंत्री बनना हो तो कहें. उन्होंने भी यह दोहराया कि प्रशांत किशोर बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।

जेडीयू में सब कुछ रायशुमारी से आपस की सहमति से होता है, लेकिन प्रशांत किशोर चाहते थे कि जो वह कहे वही हो। वहीं प्रशांत किशोर ने इससे पहले कहा था कि असल में पीके ने कहा कि सीएम नीतीश गलत लोगों में फंस गए हैं और उम्र के असर के कारण बोलना कुछ और चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं।

सही कल नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला था। मीडिया ने जब नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर को सवाल किया कि क्या आपने उन्हें सरकार में पोस्ट ऑफर की थी।नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर ऐसे ही बोलते रहते हैं। ऐसा कुछ नहीं है, बस उनकी बातें सुन लीजिए।

उन्होंने कहाकि उनकी जो मर्जी बोलते रहें। हम लोगों को कोई लेना देना नहीं है। नीतीश ने कहा कि वह प्रशांत किशोर पर रोज-रोज बोलना उचित नहीं समझते। वह मेरे साथ रहते थे, मेरे घर में रहते थे, अब हम क्या बोलें। उन्होंने आगे प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को कोई ठिकाना नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com