Wednesday - 22 October 2025 - 5:31 PM

1 नवंबर से बदल जाएगा ट्रक बाज़ार! ट्रंप ने लगाया नया टैरिफ बम

जुबिली न्यूज डेस्क 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर 2025 से मध्यम और भारी आयातित ट्रकों तथा उनके पार्ट्स पर 25% नया टैरिफ लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही आयातित बसों पर 10% शुल्क भी लगाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह टैरिफ राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर लगाया गया है और इसका उद्देश्य अमेरिकी ऑटोमोबाइल उत्पादन को देश में वापस लाना है।

इस फैसले से अमेरिका के निकटतम व्यापारिक साझेदारों में से एक मेक्सिको को बड़ा झटका लग सकता है, जो अमेरिका को सबसे अधिक मध्यम और भारी ट्रकों का निर्यात करता है।

ट्रंप का आदेश: अमेरिकी उत्पादकों को मिलेगा क्रेडिट

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के अनुसार, 2030 तक अमेरिका में असेंबल किए गए ट्रकों पर वाहन निर्माता कंपनियों को 3.75% का टैक्स क्रेडिट दिया जाएगा। यह क्रेडिट आयातित पुर्जों पर लगने वाले टैरिफ से मिलने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा।

ट्रंप प्रशासन ने यह क्रेडिट अमेरिकी इंजन निर्माण और ट्रक निर्माण कंपनियों को भी दिया है, जिससे उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिल सके।

नए टैरिफ में कौन-कौन से वाहन शामिल?

इन नए टैरिफ में श्रेणी 3 से 8 तक के सभी ट्रक शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से:

  • बड़े पिकअप ट्रक

  • मूविंग ट्रक

  • डंप ट्रक

  • कार्गो ट्रक

  • 18-पहिया ट्रैक्टर ट्रक

ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिकी निर्माता कंपनियों को अनुचित विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उठाया गया है। इस फैसले से पीटरबिल्ट, केनवर्थ और फ्रेटलाइनर जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई आपत्ति

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रंप से अपील की थी कि वे यह टैरिफ लागू न करें। संस्था ने कहा था कि अमेरिका के शीर्ष 5 आयात स्रोत – मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड – सभी अमेरिका के सहयोगी राष्ट्र हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं हैं।

वाहन निर्माताओं को मिलेगी राहत

यह आदेश देश की प्रमुख ऑटो कंपनियों जैसे जनरल मोटर्स (GM), फोर्ड, टोयोटा, होंडा, टेस्ला, और स्टेलंटिस को राहत देगा, जिन्हें पहले से आयातित ऑटो पार्ट्स पर भारी शुल्क का सामना करना पड़ रहा था।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग पहले ही घोषणा कर चुका है कि अप्रैल 2026 तक अमेरिका में असेंबल किए गए वाहनों को 3.75% तक टैक्स ऑफसेट मिलेगा, जो अगले वर्ष घटकर 2.5% हो जाएगा।

रिपब्लिकन सीनेटर बर्नी मोरेनो का बयान

रिपब्लिकन सीनेटर बर्नी मोरेनो ने कहा,”संशोधित क्रेडिट को पांच वर्षों तक बढ़ाया गया है और यह पूरे समय 3.75% पर बरकरार रहेगा। साथ ही इसे अधिक ऑटो पार्ट्स तक विस्तारित किया गया है। इससे कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने के लिए मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com