गांधी विद्यालय इण्टर कालेज आलमबाग में सेवा सप्ताह के सम्मापन पर आयोजित किया गया स्वच्छता मिशन का कार्यक्रम
लखनऊ। भाजपा विधायक एवं जाने माने समाज सेवी सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अटूट हिस्सा है। इसकी शुरुआत अपने परिवार से लेकर समाज व देश तक करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अनर्थक प्रयासों से पिछले 5 वर्षो से देश भर में स्वच्छ भारत मिशन चलाया गया उसका संदेश पूरी दुनिया तक पहुँचा है।
सुरेश श्रीवास्तव शुक्रवार को यहाँ आलमबाग स्थित गांधी इण्टर कालेज आलमबाग लखनऊ में सेवा सप्ताह के तहत स्वच्छता मिशन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। सुरेश श्रीवास्तव ने कहा बच्चों को स्वयं और अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे यह मिशन अनवरत चलता रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्राकार एवं लेखक रतिमान त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारे देश में चलाये गये स्वच्छता कार्यक्रम ने पूरी दुनिया को सकरात्मक संदेश दिया। इससे देश का स्वाभिमान और गौरव बढ़ा।
![]()
गाँधी विद्यालय इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ0 बबीता जैन ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने का संकल्प दोहराया। और बच्चों को शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक प्रेमचन्द्र अवस्थी एवं उपप्रबन्धक भगवान प्रसाद श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में सुधीर त्रिपाठी शशि कुमार, आशीष चौधरी, अजीत यादव, दीपाली, एवं सीमा मिश्रा का सक्रिय सहयोग रहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
