
सिंगापुर में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। 38 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति में शादी समारोह में बुशमीट खाने के दो दिन बाद इसके लक्षण दिखाई दिए है।
दरअसल, एक नाइजीरियाई व्यक्ति इस बीमारी को लेकर आया जो एक शादी में बुशमीट खाकर इस दुर्लभ वायरस के संपर्क में आया।
बतादें, उष्णकटिबंधीय जंगलों में भोजन के तौर पर खाए जाने वाले गैर पालतू स्तनधारियों, सरीसृपों, उभयचरों और पक्षियों के मांस को बुशमीट कहते हैं।
मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में महामारी का रूप ले चुके मंकीपॉक्स के मनुष्यों में मिलने वाले लक्षणों में आघात, बुखार, मांसपेशियों में दर्द और ठंड लगना शामिल है। आमतौर पर यह बीमारी जानलेवा नहीं होती लेकिन दुर्लभ मामलों में जानलेवा भी हो सकती है।
शहर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जो व्यक्ति यह वायरस लेकर आया वह 28 अप्रैल को सिंगापुर पहुंचा था।
1984 सिख दंगों पर बैकफुट पर कांग्रेस, राहुल बोले-‘माफी मांगे पित्रोदा’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘हालांकि इसके फैलने का खतरा कम है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्रालय एहतियात बरत रहा है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
