जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। इसकी जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है। इतना नहीं उन्होंने साथ में ये भी कहा है कि उनकी गिरफ्तारी का समर्थक विरोध जरूर करें।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के ऑफिस से गुप्त सूचना मिली है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोप क्या होंगे।

इस मामले पर जिला अटॉर्नी कार्यालय के प्रवक्ता ने अपना मुंह नहीं खोला है। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि न्यूयॉर्क के अभियोजक कुछ महिलाओं को भुगतान किए गए धन से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति ने इन महिलाओं को यौन संबंधों के बदले में धन देकर मामले को सार्वजनिक नहीं करने को कहा था। ट्रंप ने शनिवार तडक़े अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय से ‘अवैध रूप से लीक’ जानकारी से संकेत मिलता है कि ‘रिपब्लिकन उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को अगले सप्ताह मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
