Sunday - 7 January 2024 - 6:06 AM

टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ी मुश्किल, हर घंटे झेला करोड़ों का नुकसान

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में देश में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इन प्रदर्शनों को काबू करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने यहां कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा रखी है।

इंटरनेट सेवा पर रोक लगने से टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। टेलीकॉम इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार नेटबंदी से कंपनियों को हर घंटे करीब 2.45 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े: “देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा”

ये भी पढ़े: गुवाहाटी में राहुल का निशाना, कहा- असम को RSS के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे

बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 21 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया। टेलिकॉम कंपनियां सरकार के आदेश पर इंटरनेट शटडाउन की जानकारी ग्राहकों को SMS के जरिए दे रही हैं।

रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कुछ अन्य लोगों के हवाले से लिखा है कि इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं ने दिल्ली के कुछ बाहरी इलाकों में होम ब्रॉडबैंक सेवा भी 24 घंटों के लिए बंद कर दिया था।

हालांकि 28 दिसंबर यानी आज इस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी भी सरकार विरोध की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। जरुरत पड़ने पर दोबारा इंटरनेट पर रोक लगाई जा सकती है। अभी न्यू ईयर में भी लोगों को इंटरनेट की बंदी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े: ठंडक में गर्मी का एहसास दिला देगा नोरा का ये डांस

सबसे अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं भारतीय

स्वीडेन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय औसतन हर माह 9.8GB डाटा अपने स्मार्टफोन के जरिए खर्च करता है, जोकि पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार माना जाता है।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कहा कि इंटरनेट शटडाउन सरकार की तरफ से की जाने वाली पहली कार्रवाई यानी फर्स्ट कोर्स ऑफ एक्शन नहीं होनी चाहिए। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो इन्फोकॉम भी इस एसोसिएशन के सदस्य है।

COAI के निदेशक राजन मैथ्युज ने कहा, ‘हमने शटडाउन से होने वाले नुकसान पर ध्यान​ दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘2019 के अंत तक हमारे गणना के हिसाब से इंटरनेट शटडाउन की वजह से टेलीकॉम कंपनियों को हर घंटे 2.4 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।’

ये भी पढ़े: CAA के विरोध में चंद्रशेखर “रावण” की एंट्री से कौन डर रहा है ?

कश्मीर में भी 140 दिनों के लिए बंद थी इंटरनेट सेवाएं

पहले से ही प्रतिस्पर्धी टैरिफ की मार से परेशान इन कंपनियों की रेवेन्यू पर भी इसका असर दिखाई देगा। बता दें कि इसके पहले कश्मीर में भी लगातार 140 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं थी।

जब हर घंटे में 2.4 करोड़ रुपए का नुकसान इन टेलीकॉम कंपनी को उठाना पड़ा हो, ऐसे में आसानी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कश्मीर में 140 दिन में इन कंपनियों ने क्या खोया होगा।

ये भी पढ़े: ट्रिपल तलाक पीड़ितों को योगी सरकार का तोहफा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com