जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में पुलिस ने एक दलित किशोरी के अपहरण के बाद उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछली 29 मई को तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की एक किशोरी को मोटरसाइकिल सवार दो युवक बेहोशी की दवा देकर उठा ले गये।
ये भी पढ़े: जन्म देने वाली मां ही बन गयी नवजात बच्चे की कातिल

ये भी पढ़े: हत्या से आक्रोशित व्यापारी सड़क पर उतरे, लगायी न्याय की गुहार
किशोरी को पहले हमीरपुर जिले के इचौली ले जाया गया, जहां अगवा करने वाले एक लड़के की बहन ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरवाया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसे लुधियाना (पंजाब) में रख कर 51 दिनों तक उससे बलात्कार किया।
सूत्रों के मुताबिक किशोरी ने मौका पाकर फोन से खुद के लुधियाना में होने की सूचना परिजन को दी, तब परिजन उसे लुधियाना से छुड़ा कर सोमवार को थाने लाए और मुकदमा दर्ज कराया।
प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ‘पीड़िता के पिता की तहरीर पर तेरही माफी गांव के निवासी रामलखन (22), उसकी बहन कलावती उर्फ कल्ली और उसके एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ अपहरण, षड्यंत्र में शामिल होने, बलात्कार और एससी- एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
