जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी का गठबंधन) के बाद अब महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद अब ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है क्योंकि तीनों दलों में सहमति बनती हुई नजर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 105-110, शिवसेना यूबीटी 90-95 और शरद पवार की एनसीपी 75-80 सीटों पर चुनाव लडऩे का मन बना चुके हैं और तीन दल इस फैसले पर सहमत नजर आ रहे हैं।

बात अगर विपक्ष की जाये तो बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लडऩे की बात सामने आ रही है जबकि शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने की सोच रही है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में इस पर कोई फैसला आ सकता है।
साल 2019 में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी को बनाया था और तीन मिलकर इस बार चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ऐसे में इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के बजाये दो गठबंधनों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाड़ी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
