जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते के कई दिनों से टी-20 विश्व कप को टालने की बात चल रही थी। कयास लगाया जा रहा था कि आईसीसी टी-20 विश्व कप कोरोना की वजह से टाला जा सकता है। आखिरकार हुआ भी ऐसा ही।
आईसीसी ने आखिरकार टी-20 विश्व कप को इस साल नहीं कराने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है और इसके बाद तय किया गया है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप को इस साल नहीं कराया जाएगा। आईसीसी टी-20 विश्व कप के टलने से आईपीएल का रास्ता साफ हो गया है।
अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी इस साल सितम्बर में आईपीएल कराया जाएगा। हालांकि आईपीएल भारत में नहीं बल्कि यूएई में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी ने मीडिया में बयान जारी किया और कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 विश्व कप 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टी-20 विश्व कप न कराने की बात कही थी। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना की वजह से कहा था।
कहा यह भी जा रहा है कि टी-20 विश्व कप आयोजित नहीं होगा कि उसकी जगह आईपीएल कराया जा सकता है। इन तमाम बातों के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है आईपीएल 26 सितम्बर से यूएई में आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
हालांकि कोरोना की वजह से भारत में इस साल आईपीएल आयोजित नहीं होगा। इसमें किसी को कोई शक नहीं है लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल को यूएई में कराने का मन बना लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
