Saturday - 20 January 2024 - 9:28 PM

‘मास्क मैन’ का असली चेहरा आया सामने, वायरल वीडियो में किया ये खुलासा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

एक तरफ किसान 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं तो दूसरी तरफ सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए राजी नहीं है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान किसान आंदोलन की तरफ खींच लिया है।

दरअसल, दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने एक संदिग्ध ‘मास्क मैन’ को पकड़ लिया। इस संदिग्ध युवक ने कबूल किया कि वह 26 जनवरी के दिन चार किसान नेताओं की हत्या करने के उद्देश्य से आया है।

इस बीच सोशल मीडिया में उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना नाम योगेश सिंह बता रहा है। वीडियो में वो कह रहा है कि वह किसानों के द्वारा दी गई एक स्क्रिप्ट पढ़ रहा था। हालांकि, अभी पुलिस ने अभी वीडियो के बारे में कुछ नहीं बताया है और आज दोपहर को इस पर जानकारी देंगे।

वहीं इस मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पुलिस पूछताछ कर रही है जब पूछताछ हो जाएगी तब उसका (नकाबपोश आदमी जो किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल दिखाई दिया था) आधिकारिक बयान दे दिया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए इस संदिग्ध आदमी ने कहा, ‘हमने 26 जनवरी को किसानों को ट्रैक्टर रैली के लिए आगे बढ़ने से रोकने की योजना बनाई थी और अगर वे नहीं रुकते तो हम पहले हवा में फायरिंग करते और हमारे दूसरे सहयोगी पीछे से गोली चलाते ताकि वहां मौजूद पुलिस वालों को यह लगता कि उनपर किसान गोली चला रहे हैं। हम 10 लोगों की टीम थे, जिनमें से 2 महिलाएं हैं।’

इसके बाद संदिग्ध ने कहा, ‘हमारी टीम को यहां दो जगहों पर हथियार दिए गए थे। 26 जनवरी के लिए हमने योजना बनाई थी कि टीम के आधे सदस्य पुलिस की वर्दी पहने रहेंगे ताकि किसानों के समूहों को तितर-बितर कर सकें। हमें उन चार लोगों की तस्वीरें भी दी गई थीं, जिन्हें गोली मारनी थी। हमें निर्देश देने वाला शख्स एक पुलिसवाला है।’

ये भी पढ़ें: लखनऊ: आग तापने के दौरान लगी आग, दो बच्चे‍ जिंदा जले

उसने आगे कहा, ‘हम पैसों के लिए काम कर रहे थे। अभी कुछ और लोग हैं जो इस योजना में शामिल थे और जिन्हें पकड़ना बाकी है। मैं यह निवेदन करूंगा कि हमारे परिवारवालों को इसकी खबर न हो। हमें माहौल खराब करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए थे।’

ये भी पढ़ें: जल्द दिल्ली शिफ्ट हो सकते हैं लालू यादव

संदिग्ध ने इस बात पर जोर दिया कि 26 जनवरी को यहां माहौल बिगड़ने की 100 प्रतिशत आशंका है। उसने कहा, ‘मैंने यहां माहौल खराब करने आए बाकी लोगों की पहचान भी बता दी है। उन्होंने बूट, पगड़ी और जीन्स पहनी होगी। जो लोग 26 जनवरी को यहां बर्बादी मचाने आएंगे उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी होगी।’ बाद में इस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com