
स्पेशल डेस्क।
ज्येष्ठ माह की भंयकर गर्मी ने लोगो के होश उड़ाकर रख दिए हैं। इस भंयकर गर्मी ने लोगों केा बेहाल करके रख दिया है। हर जगह लोग गर्मी से परेशान दिख रहे हैं इसका सीधा असर उनके काम पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे उनके कार्य करने की क्षमता भी घट रही है।
बताया जाता है कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ आज से नौतपा शुरू हो जाएगा। रोहिणी नक्षत्र आज से शुरू होकर आठ जून तक रहेगा। ऐसी मान्यता है कि रोहिणी नक्षत्र जब लगता है तो सूरज के तेवर प्रचंड हो जाते हैं और धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है।
पंडित नारायण प्रसाद मिश्रा ने बताया कि नौतपा इस साल आज शाम 7.53 पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ शुरू हो जाएगा।
इस दौरान सूर्य मंगल बुध का शनि से समसप्तक योग होने से भी धरती के तापमान में इजाफा होता है। साल में एक बार रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि सूर्य पर पड़ती है। यह नक्षत्र 15 दिन रहता है लेकिन शुरू के पहले चंद्रमा जिन नौ नक्षत्रों पर रहता है वह दिन नौतपा कहलाते हैं।
इसके कारण इन दिनों में गर्मी अधिक रहती है। मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है और इससे धूप और तेज हो जाती हैं। नौतपा के दौरान पड़ने वाली गर्मी के प्रभाव से मानसून में अच्छी बारिश होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
