Thursday - 11 January 2024 - 6:01 AM

महिलाओं की सबसे महंगी लौन्जरी बनाने वाली कंपनी की नींव है एक पुरुष की फंतासी

ट्व्किंल सुजाता

महिलाएं हमेशा देर से तैयार होने के लिए बदनाम हैं। भले ही देरी का कारण मेक-अप को माना जाता है पर ये आधी-अधूरी सच्चाई है। दरअसल, महिलाओं को अपने कपड़ों के साथ सिर्फ लिपस्टिक का कलर नहीं मैच करना होता है पर कपड़ों के अन्दर पहने जाने वाले अंडरगारमेंट्स भी मैच करने होते हैं। वहीं आज के इस मॉडर्न ज़माने में बात सिर्फ कलर मैच करने से कई आगे निकल चुकी है। अब तो सोने के लिए अलग, नहाने के लिए अलग, टीशर्ट के लिए अलग और हर मौसम के लिए अलग-अलग तरह की अंडरगारमेंट्स की किस्में आने लगी हैं।

अंडरगारमेंट्स अब सिर्फ अन्दर की बात नहीं रह गयी बल्कि ये बात घर से निकल कर बहुत दूर जा चुकी है। क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी लौन्जरी (अंडरगारमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कूल नाम) ₹90 करोड़ 16 लाख या कहे कि मोटा-मोटी 100 करोड़ की है।

शारीरिक जरूरतों से परे अंडरगारमेंट अब फंतासी पूरी करने का भी तरीका बन गया है। अंतर्वस्त्रों से जुड़ी ऐसी ही एक फंतासी होती है लड़कों को अपनी महबूबा या फिर प्राणप्यारी को अपने पसंद और खुद से खरीदी हुई लौन्जरी देने की। यकीन मानिए ये बड़ा ही जोखिम भरा काम है।

अपनी ऐसी ही एक फंतासी को पूरा करने के लिए साल 1970 में रॉय रेमंड अपनी पत्नी गे रेमंड के लिए अंडरगारमेंट्स की शॉपिंग करने के लिए एक डिपार्टमेंटल स्टोर गए थे। डिपार्टमेंटल स्टोर के अन्दर कुछ ऐसा हुआ कि रॉय ने अपनी खुद की लेडीज अंडरगारमेंट की कंपनी शुरू करने का मन बना लिया। आज उनके द्वारा स्थापित की गयी कंपनी VICTORIA SECRET विश्व की सबसे महंगी लौन्जरी बनाने वाली कंपनी है।

दरअसल, रॉय अपनी पत्नी के लिए कुछ बेहद ही ख़ास लौन्जरी खरीदना चाहते थें। जब वो डिपार्टमेंटल स्टोर पहुंचे तो अंडरगारमेंट्स की बस तीन ही कंपनियां दिखी जिसमें से एक थी जॉकी। सभी लौन्जरी एक जैसी थी सफ़ेद, सादी और तीन के पैकेट में उपलब्ध। इसके अलावा फैंसी के नाम पर बाकियों में हर मौसम के फूल बने थें। हद तो तब हो गयी जब रॉय को स्टोरकीपर की घूरती निगाहों का सामना करना पड़ा। स्टोरकीपर की निगाहें उन्हें ऐसा महसूस करा रही थीं कि मानों वो वहां सामान खरीदने नहीं पर चुराने आये हैं।

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन : आंदोलन को धार देने के लिए सड़क पर उतरी ग्रेटा

अपने इस भयावाह एक्सपीरियंस के सात साल बाद 1977 में रॉय ने अपने परिवार वालों से उधार लेकर कैलिफ़ोर्निया शहर में VICTORIA SECRET की शुरुआत की थी। ये विश्व की पहली ऐसी जगह थी जहां मर्द बिना किसी झिझक, शर्म, डर और लाज के अपने पार्टनर के लिए अपनी पसंद की लौन्जरी खरीद सकते थें।

रॉय रेमंड

रॉय ने कई अलग-अलग तरह के अंडरगारमेंट्स मार्केट में लांच किये। अपने स्टोर को लोगों से जोड़ने के लिए ही उन्होंने उसे विक्टोरिया नाम दिया। वैसे ये स्टोर बेहद ही आकर्षक और आलिशान था। एक साल के ही समय में रॉय ने अरबों का फायदा कमा लिया।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में जो चल रहा है उसकी क्रोनोलॉजी समझ रहे हैं क्या ?

रॉय कामयाबी की सीढ़ियों पर तो चढ़े थें पर आगे नहीं बढ़ पा रहे थें। उनके स्टोर में महिलाओं को बिलकुल महसूस होता था जैसा कि उन्हें पहली बार लौन्जरी खरीदने जाने पर हुआ था। दरअसल, रॉय ने अपना पूरा बिज़नस पुरुषों को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया था, वो ये बात भूल गए थें कि पुरुषों के मुकाबले उन्हें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं पर ध्यान देने की जरुरत है। उनकी इस चूक के कारण ही उनका बिज़नस घाटे की तरफ बढ़ने लगा। इस उधेड़-बुन में जहां एक तरफ रॉय ने अपनी कंपनी लेस्ली वेक्स्नेर को बेच दी, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी गे ने भी उनको तलाक़ दे दिया।

ऐसा माना जाता हैं कि रॉय ने बच्चों के कपड़ें बनाने वाली एक कंपनी में इन्वेस्ट किया था और वहां भी उन्हें नुकसान ही हाथ लगा। बढ़ते नुकसान और अकेलेपन का शिकार रॉय ने गोल्डन गेट ब्रिज से छलांग लगा दी। सिर्फ पत्नी के लिए एक अरबों-खरबों की कीमत वाली कंपनी खड़ी करने वाले रॉय ने आत्महत्या कर ली। उनकी लाश नदी के किनारे पर मिली थी।

इसी के बाद रॉय और गे रेमंड की जिंदगी Victoria का Secret बन गयी। वैसे वेक्स्नेर ने रॉय की कंपनी को नए आयाम पर पहुंचाया। आज VICTORIA SECRET कंपनी की तरफ से हर साल लौन्जरी फैशन शो कराया जाता है। हर बार कुछ बेहद ही ख़ास मॉडल्स जिन्हें ‘ANGEL’ कहा जाता है, ख़ास थीम पर बने अंडरगारमेंट्स पहन कर रनवे पर चलती हैं। इन लौन्जरी की कीमत करोड़ों में होती है।

यह भी पढ़ें : Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 85 हजार 362 नए मामले

यह भी पढ़ें : सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी

ट्व्किंल सुजाता बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की पीजी स्टुडेंट हैं, इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Jubilee Post उत्तरदायी नहीं है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com