जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी है. यह पहली बार होगा कि सांसदों को कैंटीन में भोजन करने पर खाने की थाली की पूरी रकम अदा करनी पड़ेगी.

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगी जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगी. इस दौरान शून्यकाल और प्रश्नकाल होगा.
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : शाहनवाज़ हुसैन के ज़रिये बिहार में कोई नया गुल खिलाना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है
इस दौरान सांसदों को कैंटीन में भोजन तो मिलेगा लेकिन भोजन पर सब्सिडी की व्यवस्था नहीं होगी. सब्सिडी खत्म किये जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना आठ करोड़ रुपये की बचत होगी. संसद की कैंटीन की व्यवस्था अब तक उत्तर रेलवे के हाथ में थी लेकिन अब इसे आईटीडीसी के हवाले कर दिया गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
