- टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स कॉलेज की ये लगातार दूसरी जीत है
मैन ऑफ़ द मैच नितेश तिवारी (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को 81 रन से पराजित किया.
आरआर स्टेडियम पर गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 133 रन ही बना सका. टीम के शीर्ष दो विकेट 9 रन पर गिर गए थे.

हालांकि सौरव मिश्रा ने 50 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन की पारी खेली. इसके अलावा कृष्णा साहू ने 21, अयान रैनी ने 18 रन का योगदान दिया. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से पवन सिंह को 3 व उज्जवल पाण्डेय को दो विकेट मिले.
जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब 25.1 ओवर में 52 रन ही बना सका. टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और सिर्फ यशवर्धन (21) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज से अभिषेक राय व नितेश तिवारी ने 3-3 विकेट हासिल किये. आदित्य सिंह को दो विकेट मिले.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
