Sunday - 7 January 2024 - 2:42 AM

सपा MLC पर 150 करोड़ की टैक्स चोरी का शक, छोटे भाई के घर पहुंची IT टीम

जुबिली न्यूज डेस्क

बीते शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापे में 150 करोड़ रुपये के भारी भरकम टैक्स चोरी की आशंका है।

यह जानकारी आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों ने दी है। 31 दिसंबर 2021 को आयकर विभाग के अधिकारियों ने मुंबई, गुजरात, कानपुर, लखनऊ और कन्नौज समेत देश के दूसरे ठिकानों पर छापा मारा थ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा एमएलसी पुष्पराज जैन का मुंबई के बिजनेसमैन भूमि डेवलेपर के साथ ज्वाइंट वेंचर था। ये दोनों साथ मिलकर बिजनेस करते थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका है।

यह भी पढ़ें :  ‘किसानों के मुद्दे पर पीएम से मिला तो 5 मिनट में ही उनसे मेरी लड़ाई हो गई, वह अहंकार में थे’

यह भी पढ़ें : कोरोना : ICU बेड के लिए मिले कोविड फंड का राज्यों ने केवल 20% ही किया खर्च

यह भी पढ़ें : लिफ्ट में चार दिन तक फंसी रही महिला मरीज़ जब दरवाज़ा खुला तो…

यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा  

आयकर विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि शुक्रवार, शनिवार की तलाशी में जब्त किए गए दस्तावेजों और फाइलों के विश्लेषण के बाद और अधिक कर चोरी का पता लगाया जा सकता है।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में भी आयकर विभाग ने दिल्ली एनसीआर में पम्पी जैन और उनके सहयोगियों से संबंधित कुछ स्थानों पर भी तलाशी ली है। सूत्रों ने बताया कि बरामद दस्तावेजों की जांच आज पूरी हो जाएगी।

सपा एमएलसी को पूछताछ के लिए ले गई आईटी टीम

इस बीच आयकर विभाग की टीम सोमवार को कानपुर के तिलक नगर में स्थित पुष्पराज जैन के छोटे भाई अतुल जैन के यहां पहुंची।

अतुल जैन रतन प्रेसीडेंसी में रहते हैं। आयकर टीम अपने साथ इत्र व्यवसायी पुष्पराज जैन को भी लेकर आई थी। यहां पर आयकर विभाग की टीम ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक ये पूछताछ अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें :  डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार 

यह भी पढ़ें :  15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू, 12 लाख से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन

बताते चलें कि इससे पहले एक दूसरे इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के घर आईटी और जीएसटी की टीम ने छापा मारा था। इस छापेमारी में लगभग 200 करोड़ रुपये नगद और 23 किलो सोना बरामद हुआ था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com