जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा ने चेतावनी दी है कि यदि वाहन क्षेत्र में मांग कमजोर बनी रहती है तो कलपुर्जा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नौकरियां जाएंगी।
वाहन कलपुर्जा क्षेत्र करीब 50 लाख लोगों को रोजगार देता है। पिछले साल वाहन कलपुर्जा कंपनियों के कारोबार में 18% गिरावट देखी गयी। इस साल इसमें फिर से 20- 40% गिरावट की आशंका है।
ये भी पढ़े: कोरोना का दौर और मिट्टी के घड़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सिलसिला रुका नहीं तो…

ये भी पढ़े: ये ‘सन्देश’ खाकर बूस्ट करें अपनी इम्युनिटी
ये भी पढ़े: आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास; नाम है केजरीवाल
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Acma) ने कहा कमजोर मांग और पहले से मौजूद अतिरिक्त क्षमता के चलते वाहन कलपुर्जा कंपनियों को अपने कार्यबल में कटौती करनी होगी। ताकि कारोबार को व्यावहारिक बनाया रखा जा सके।
एक्मा के अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार जब तक मांग सही नहीं होती तब तक वित्तीय दबाव, नौकरी जाने और नकदी प्रबंधन से जुड़ी चिंताएं विद्यमान रहेंगी। यह हालात तभी दूर होंगे जब हम पहले जैसी स्थिति में लौट आएंगे।
उन्होंने कहा कि भले कंपनियां पूरी तरह से काम चालू कर दें लेकिन तब भी कमजोर मांग की वजह से उन्हें उतने कार्यबल की जरूरत नहीं होगी। जैन ने कहा ऐसी स्थिति में हम भले चाहें या ना चाहें, लोगों की नौकरियां जाएगी।
पहले यह गाज ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी, लेकिन बाद में यह अन्य पर भी इसका असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन विनिर्माताओं का संगठन सियाम पहले ही कोविड-19 की वहज से कारोबार में सालाना 35-40% गिरावट आने का अंदेशा जता चुका है।
ये भी पढ़े: फर्जीवाडा करने वाली टीचर की इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़े: जब इंटिमेट सीन करते हुए बेकाबू हो गये थे ये स्टार्स
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
