Wednesday - 10 January 2024 - 8:22 AM

तो क्या पाकिस्तान को कोरोना संक्रमण का डर नहीं है?

न्यूज डेस्क

पाकिस्तान को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान को कोरोना वायरस का डर नहीं है? यह सवाल इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में लॉकडाउन में ढील के बाद बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाए दिख रहे हैं।

एक ओर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान कोरोना की मार से बेहाल है। वहां की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। ऐसे हालात में भी वहां के बाजार खुले हैं। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। उनके चेहरे पर कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है।

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान में भारतीय दवा को लेकर क्यों मचा है हंगामा

यह भी पढ़ें:  कोरोना संक्रमण : घर की अपेक्षा बाहर रहना कितना सुरक्षित है?

यह भी पढ़ें:  तालाबंदी के बीच बांग्लादेश में खोली गई मस्जिदें 

पाकिस्तान से आने वाली तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं। बाजारों में रौनक ऐसी है, जैसे सब सामान्य हो चुका हो। मस्जिदों में भी भीड़ देखी जा रही है।

वाहन हो या सार्वजनिक स्थल। कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। लेकिन इस तस्वीर को देखकर क्या कहेंगे आप?

यह भी पढ़ें: सिंगापुर : कोरोना की लड़ाई में कहां हुई चूक 

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच न्यूजीलैंड में होगा चुनाव   

कराची में आधिकारिक रूप से बाजार को खोलने की परमिशन 11 मई से दी गई, लेकिन इससे पहले ही शहर में चूडिय़ों और जूतों की दुकानें सज गईं और विशेषकर महिलाओं की भीड़ इन दुकानों पर उमड़ी दिखी।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लोग दुकानों के खुलने से पहले ही उनके सामने कतारों में खड़े नजर आए। ऐसे ही हाल लाहौर, पेशावर और क्वेटा जैसे बड़े शहरों में भी देखने को मिला।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी जगहों पर सरकार द्वारा आवश्यक करार दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:  चीन के वुहान में फिर लौटा कोरोना वायरस

यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों को कोविड-19 से ज्यादा खतरा : रिसर्च

संघीय और प्रांतीय सरकारों के बीच तय हुआ था कि नौ मई से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी, सुबह से शाम तक बाजार खुलेंगे, लेकिनशनिवार और रविवार को दुकाने बंद रहेंगी। सरकार के इस फैसले के बाद भी 9 मई को शनिवार होने के बावजूद बाजार खुले। जब व्यापारियों नेताओं से शनिवार को बाजार खोलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि दुकानें खोल दी जाएं।

यह भी पढ़ें : तो क्या चीन की लैब से आया है कोविड 19?  

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com