जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुर के बेकनगंज में शुक्रवार को नई सडक़ पर नमाज के बाद बाजार बंद कराने को लेकर हिंसा हो गई। इस मामले में अब तक तीन FIR दर्ज की गई है।
FIR में चालीस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है तो 1000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया। वहीं पुलिस ने नई सडक़ में अघोषित कर्फ्यू लगाते हुए 35 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना स्थल और उसके आस-पास देर रात तक भारी संख्या में पुलिस-PAC, RAF और RRF मार्च करता रहा। अब तक 40 उपद्रवियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया गया है।
इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुल्डोजर भी चलेगा। उधर, परौंख से लौटते समय एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उपद्रवियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट : आर्य समाज को मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने का हक़ नहीं
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज फिल्म
यह भी पढ़ें : प्रकाश राज का तंज, कहा-अब देश की सरकार को करना पड़ रहा है बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि अराजक तत्वों पर गैंगस्टर लगाकर उनकी संपत्ति को जब्त करें। अगर जरूरत पड़े तो संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलवाएं। हर हाल में दोषियों को कठोर से कठोर सजा दें ताकि किसी की बवाल करने की हिम्मत न पड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंदी और प्रदर्शन के बाद बवाल पर कहा कि उपद्रवियों ने जानबूझकर साजिश की है। जानबूझकर शरारत की गई है इसलिए कठोर कार्रवाई करिए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व वीडियो से उपद्रवियों की पहचान करके उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करें। इस उपद्रव में किसका हाथ है और परदे के पीछे से कौन बवाल करा रहा है, यह भी पता करें। उनका उद्देश्य पता करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
प्रिंटिंग प्रेस पर भी करें कार्रवाई
योगी ने यह भी कहा कि पोस्टर व स्टीकर लगाकर बंदी और फिर उपद्रव करने वालों के मददगारों को भी खोज निकालें। पोस्टर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस और लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर पोस्टर व स्टीकर का प्रचार-प्रसार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखी जाए।
मालूम हो कि कानपुर के बेकनगंज में नई सडक़ पर सैकड़ों की भीड़ ने पथराव और बमबाजी की। उक दर्जन से अधिक गाडिय़ा तोड़ डालीं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया व आंसू गैस के गोले दागे। करीब दो घंटे उस इलाके में तनाव बना रहा। इस बवाल में 35 लोग जख्मी भी हो गए।
यह भी पढ़ें : धामी को मिले 94 फीसदी वोट, उनके सामने कोई टिक ही नहीं पाया
यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल को ईडी का नया समन

बंदी का था आह्वान
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बंदी का आह्वान था। सुबह से ही नई सडक़, बेकनगंज, मूलगंज, चमनगंज यतीमखाना सहित अधिकांश क्षेत्रों के बाजार बंद थे।
दोपहर 2 बजे जुमे की नमाज के बाद भारी भीड़ परेड व नवीन मार्केट बंद कराने के लिए उतर आई। दूसरे छोर पर यतीमखाना चौराहे पर भी भीड़ जुटने लगी। इस बीच नारेबाजी भी शुरु हो गई और भारी भीड़ परेड की तरफ बढ़ी। चंद्रेश्वर हाते के सामने जवाबी
पथराव व नारेबाजी शुरू हो गई। उपद्रवी जब हाते के अंदर घुसने लगे तो तनाव बढ़ गया। बख्शू पियादा मस्जिद, आसपास की इमारतों की छतों से पथराव व पेट्रोल बम चले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
