जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। बैंकॉक की फ्लाइट से शनिवार देर रात लखनऊ पहुंचे यात्री गोरखपुर के सोमदेव गुप्ता से अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने 9.23 लाख रुपये का सोना बरामद किया। इसे पाउडर के रूप में प्लास्टिक की पन्नी में लाया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि देर रात 1.45 बजे थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट डब्ल्यूई 333 से लखनऊ पहुंचे यात्री से सोना पकड़ा गया। 269 ग्राम सोने की कीमत 9,22,670 रुपये है।
यात्री ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि बैंकॉक एयरपोर्ट के बाहर एक आदमी ने दवा बताकर पैकेट थमाया था। कहा था कि उसके रिश्तेदार को बवासीर की बीमारी थी, जिसकी दवा न मिलने पर हालत बिगड़ जाती है। लखनऊ पहुंचने पर रिश्तेदार उससे दवा ले लेगा। प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में रखा सोना उसे दवा जैसा ही लग रहा था, इसलिए उसे लेकर आ गया।
पहले भी पकड़े गए ये नायब चोर
– 29 मई को थाई स्माइल की बैंकॉक से लखनऊ की फ्लाइट के दो यात्रियों से कस्टम ने 7.82 लाख रुपये का सोना पकड़ा था। सोना लैपटॉप बैग की सिलाई में छिपाकर रखा गया था। 27 मई को दुबई की फ्लाइट से बिहार के गोपालगंज निवासी कलामुद्दीन अंसारी से 250 ग्राम सोने की चेनें मिलीं।
– 26 मई को बैंकाक की फ्लाइट से आए केशवनगर के रत्नेश वर्मा व ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अनुज यादव से 671 ग्राम सोना बरामद किया गया। 25 मई की देर रात बैंकाक से वाराणसी पहुंची फ्लाइट से आर्यनगर के विपिन गुप्ता से डेढ़ किलो सोना मिला था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
