यूपी के कानपुर देहात के शिवली कोतवाली स्थित आवास में देर रात एक महिला ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। जानकारी के मुताबिक सिपाही अवधेश गुर्जर की पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
जानकारी के मुताबिक रात तक सबकुछ ठीक था और दोनों साथ में दोनों सोए थे लेकिन सुबह जब सिपाही की नींद खुली थी तो वो सामने का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए है। दरअसल सुबह उसकी पत्नी पंखे के फंदे लटकी मिली है। इसके बाद सिपाही ने बहुत शोर मचाया।
ये भी पढ़े: शिंजो आबे के बाद किसके हाथ में होगी जापान की बागडोर
ये भी पढ़े: ऐसा करने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर बनेंगे अक्षय कुमार

जानकारी के मुताबिक अवधेश गुर्जर करीब डेढ़ साल से शिवली में तैनात है। रविवार के दिन पति और पत्नी ने एक साथ खाना खाया था और फिर सो गए थे लेकिन देर रात किसी समय उसकी पत्नी सपना (20) ने कमरे के पंखे के सहारे फांसी लगा ली। सुबह सिपाही की पत्नी बिस्तर के बजाये पंखे के फंदे में लटकी मिली।
ये भी पढ़े: IPL : तो फिर रैना का CSK से गिर गया विकेट
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने पूछा, कितने ब्राह्मणों के पास है शस्त्र लाइसेंस
मौके पर कोतवाल ने मौके का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। हालांकि जांच की जा रही है लेकिन अभी आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आ पा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				