जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने गुरुवार (20 नवंबर) को जम्मू के रेजीडेंसी रोड स्थित अंग्रेज़ी दैनिक कश्मीर टाइम्स के कार्यालय पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एजेंसी को ऑफिस से AK-47 के कुछ राउंड, एक पिस्टल, और ग्रेनेड का लिवर बरामद हुआ। बरामदगी के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के संदेह में कार्रवाई
SIA ने कश्मीर टाइम्स के खिलाफ “सार्वजनिक कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वाले लेख” प्रकाशित करने को लेकर FIR दर्ज की थी। एजेंसी को संदेह है कि ऑफिस से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और आतंकी विचारधारा को बढ़ावा देने से जुड़े कुछ सबूत मिल सकते हैं। इन्हीं आरोपों को लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
दफ्तर पहले भी रहा है विवादों में
-
कश्मीर टाइम्स का श्रीनगर कार्यालय 2020 में प्रशासन द्वारा सील किया गया था।
-
अगस्त 2025 में इसकी संपादक अनुराधा भसीन की किताब “Dismantled State: The Untold Story of Kashmir After 370” को जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने “अलगाववाद और भ्रामक कथानक फैलाने” का आरोप लगाकर प्रतिबंधित कर दिया था।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी कार्रवाई
हाल ही में दिल्ली ब्लास्ट मामले में जम्मू-कश्मीर कनेक्शन सामने आने के बाद से जांच एजेंसियों ने प्रदेश में कई जगह छापेमारी तेज़ कर दी है।दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच संदिग्धों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है और उसी क्रम में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर भी यह छापा डाला गया।
ये भी पढ़ें-नेपाल में फिर भड़केगी हिंसा? Gen-Z प्रदर्शनकारियों और UML समर्थकों में झड़प
पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR
कश्मीर टाइम्स पर पहले भी देश-विरोधी आर्टिकल छापने और संदिग्ध गतिविधियों को समर्थन देने के आरोपों में FIR दर्ज की गई थी। नवीनतम छापेमारी ने एक बार फिर इस मीडिया संस्थान को सुरक्षा एजेंसियों के घेरे में ला दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
