जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में बुधवार को एक दुकानदार की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदार अस्पताल लेकर गई लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रवक्ता के अनुसार मृतक दुकानदार का नाम अमर (45) था। अमर की कस्बे के मुख्य मार्ग पर साइकिल की दुकान है।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे अमर दुकान पर साफ- सफाई कर रहा था। तभी वहां पहुंचे बाइक सवार दो लोगों उस पर गोलियां बरसा दीं। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
