जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं।
अब फेसबुक और व्हाट्सएप्प को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि व्हाट्स ऐप और फेसबुक को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक व्हाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सीसीआई यानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट के मौत को लेकर बड़ा खुशा, भतीजा ने इन पर गहराया शक
ये भी पढ़ें-क्या छह साल बाद आज तय होगा अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट का भविष्य? जानें

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने CCI जांच के खिलाफ फेसबुक और व्हाट्सएप्प की अर्जी को खारिज कर दी है। इससे पहले, सिंगल बेंच ने भी दोनो की याचिका को खारिज कर दिया था, इसके खिलाफ व्हाट्सएप्प और फेसबुक ने हाई कोर्ट की डबल बेंच के सामने अर्जी लगाई थी।
ये भी पढ़ें-तो क्या सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी 2024 तक कांग्रेस अध्यक्ष ?
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट के मौत को लेकर बड़ा खुशा, भतीजा ने इन पर गहराया शक
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि पिछले साल जनवरी में सीसीआई ने व्हॉट्सएप व्हॉट्सएप की नई निजता नीति की जांच का आदेश दिया था लेकिन इसके बाद व्हॉट्सएप और फेसबुक ने इसका खुलकर विरोध किया था।
ये भी पढ़ें-पति को इंस्टाग्राम से पता चला कि पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें-तो क्या सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी 2024 तक कांग्रेस अध्यक्ष ?
वहीं पिछले साल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए आईटी नियमों को चुनौती देते हुए फेसबुक और व्हाट्सऐप की ओर से दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
