जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में अभी चुनाव में थोड़ा वक्त है लेकिन बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों ने अभी से कमर कस ली है। जहां एक ओर सपा ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी ओर किसी जमाने में सपा के साथ रहने वाले शिवपाल यादव ने
भी योगी सरकार के साथ केंद्र सरकार को अपने निशाने पर ले रखा है।
दरअसल शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल, श्रम कानूनों ,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज लखनऊ में प्रदर्शन किया।
प्रसपा के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा एक्शन भी लिया है। इसका नतीजा यह रहा कि पुलिस ने प्रसपा के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठी चलायी है। इतना ही नहीं पुलिस ने प्रसपा के कई लोगों हिरासत में लिया है। हालांकि बाद में इन्हें मुचलके पर छोडऩे की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़े: सिंचाई विभाग में 14 हज़ार पदों पर भर्तियों की तैयारी
ये भी पढ़े: कृष्ण जन्मभूमि विवाद : मथुरा के पुजारियों ने कहा, बाहरी लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं
सोमवार की सुबह से प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।
https://twitter.com/psplofficial/status/1310492376843124736?s=20
इस दौरान कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पीएसपी कार्यालय पहुंचे थे।
इस दौरान प्रसपा का कहना है कि वे लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे थे।
किसान विरोधी बिल, बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर सीएम योगी को ज्ञापन देना था, लेेकिन योगी सरकार ने लाठियां दी. लोकतंत्र का गला घोंंटा जा रहा है. सरकार से अपनी बात कहने पहुुंचे कार्यकर्त्ताओ पर लाठियां बरसाई गई है. जनता के हित मे हमलोग सड़को पर फिर उतरेंगे।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान : विपक्षी दलों के निशाने पर सेना
ये भी पढ़े: आखिर किस डर से मुख्तार के गुर्गों ने अपनी गाडिय़ा कराई बुलेटप्रूफ
बता दें कि किसानों को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति भी काफी तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस लगातार किसानों का मुद्दा उठा रही है तो दूसरी ओर सपा भी लगातार किसानों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। अब शिवपाल यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल किसानों के सहारे यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव इन राजनीतिक दलों की खास नजर है।
ये भी पढ़े: IPS अफसर ने पत्नी को पीटा, VIDEO हुआ वायरल
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में नया नहीं है राज्यपाल और सरकार का टकराव