स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच सुलह होगी या नहीं इसपर अब कोई बयान सामने नहीं आ रहा है। बीते कुछ हफ्तों से चाचा और भतीजे में चली आ रही रार को खत्म करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अब यह बात सामने आ चुकी है शिवपाल यादव अब अपना घर बदलना नहीं चाहते हैं और प्रसपा को और मजबूत करने में लगे हुए है।

जैतपुर की रामलीला का शुभारंभ के अवसर पर शिवपाल यादव ने एक बार फिर अखिलेश के साथ जाने से साफ मना कर दिया है और गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें : किसानों की कर्जमाफी पर सिंधिया ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : शीला दीक्षित की मौत का कौन है जिम्मेदार ?
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन करके 2022 में यूपी में सरकार बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन साथ यह भी कहा है कि अगर सपा के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो दूसरे दलों के साथ वह मजबूत गठबंधन बनाने से परहेज नहीं करेगे।
हालांकि इस दौरान योगी सरकार को लेकर शिवपाल यादव ने असंतोष जताया है। अब देखना होगा कि सपा के साथ कोई समझौता होता है या नहीं। कुल मिलाकर सपा और प्रसपा दोनों अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
