Wednesday - 10 January 2024 - 1:27 AM

नेताओं को लखीमपुर जाने से रोके जाने पर भड़की शिवसेना ने पूछा-क्या पाकिस्तान में है यूपी?

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर हिंसा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र व यूपी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा से सवाल किया है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा, क्या उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान है। दरसअल राउत ने यह बातें राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कही है।

शिवसेना सांसद ने कहा कि प्रशासन लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा रहा है, लेकिन लखनऊ में विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद 

यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “लखीमपुर खीरी में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। आप (सरकार) लखनऊ में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। यह किस तरह का कानून है? क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान में है, जहां भारतीयों को जाने से रोका जाता है? एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर प्रतिबंध है। क्या यह एक नया लॉकडाउन है?”

राउत ने आगे कहा, “प्रशासन सत्ताधारी दल के पिंजरे में बंद तोते की तरह है और सरकार जो भी निर्देश देती है उसका पालन करती है। किसानों के ऊपर से वाहन चलने के सबूत हैं।”

यह भी पढ़ें : शिवसेना का तंज, कहा- लखीमपुर की जगह LAC सील किए होते तो चीनी…

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-बेटे के खिलाफ एक भी सबूत मिला…

उन्होंने कहा, ” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, राहुल गांधी को फ्लाइट पर चढऩे से रोका जा रहा है। एक राज्य के सीएम को भी रोका जा रहा है। उन्होंने क्या अपराध किया है? क्या देश में कोई नया संविधान है?”

शिवसेना सांसद राउत ने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दल चर्चा करेंगे कि क्या एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी भेजा जाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com