स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ हो रही सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में क्रिकेट से दूर शमी नई चुनौती के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। मोहम्मद शमी इस समय अपनी फिटनेस को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
Training in progress…
Gearing up for the challenges ahead 💪🏻💪🏻#TeamIndia pic.twitter.com/3sIBdktSgk— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 6, 2020
यह भी पढ़ें :JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, यूपी में अलर्ट
दरअसल शमी अपनी फिटनेस को मजबूत करने के लिए भारोत्तोलन व्यायाम कर रहे है। शमी ने सोशल मीडिया एक तस्वीर पोस्ट कर इसका खुलासा किया है। शमी ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ट्रेनिंग जारी है…नववर्ष में नयी चुनौतियों के लिये तैयारी कर रहा हूं।
Looking forward to 2020 like 👀👀 only 365kg #TeamIndia pic.twitter.com/x5Ahx1tSOd
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 4, 2020
यह भी पढ़ें : JNU विवाद: AMU में तिरंगा यात्रा का ऐलान, विपक्ष हमलावर
मोहम्मद शमी इस समय आराम दिया गया है। शमी के साल 2019 के प्रदर्शन पर गौर करे तो बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 20 मुकाबलों में 42 विकेट चटकाये है।