जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार की घटनायें बढ़ गई है। राजस्थान में रेप की घटनायें लगातार देखने को मिल रही है।
हालांकि वहां की सरकार इसपर लगाम लगाने की बात जरूर करती है लेकिन ताजा घटनाक्रम को देखते हुए कह सकते हैं कि राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं एकाएक बढ़ गई है। ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से आया है जो दिल दहला देंगा।
दरअसल यहां पर एक महिला का रेप उसके एक देवर के सामने किया गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो क देवर के सामने ही उसकी भाभी के साथ छह लोगों ने बन्दूक की नोक पर गैंगरेप की शर्मानाक वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने देवर के सिर पर बन्दूक रखकर महिला के साथ गैंग रेप किया है। पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाने की बतायी जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ गांव के ही कुछ लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है और थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें : राजद्रोह कानून पर शीर्ष अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें : पदमश्री विजेताओं से बंगले खाली कराने पर भड़की अवार्डी की बेटी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ‘दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है’
उसने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 26 अप्रैल को रात में करीब 9 बजे मेरा छोटा भाई अपनी भाभी को पीहर से घर लेकर आ रहा था। रास्ते में उनको कुछ बदमाशों ने पकड़लिया और पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का छोटा भाई अपनी भाभी को लेकर आ रहा था और तभी घाटमीका के जंगल में गांव के छह लोगों ने उनको पकड़ लिया और उसकी सर पर बंदूक रखकर इस शर्मानाक घटना को अंजाम दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
