Friday - 9 January 2026 - 10:41 AM

गुजरात में भूकंप के लगातार 7 झटके, जेतपुर-धोराजी-उपलेटा में दहशत, स्कूल बंद

जुबिली न्यूज डेस्क 

गुजरात के जेतपुर, धोराजी और उपलेटा पंथक में शुक्रवार सुबह भूकंप के लगातार 7 झटके महसूस किए गए। ISR के अनुसार सबसे तेज झटका 3.8 तीव्रता का रहा। जान-माल का नुकसान नहीं।

गुजरात में भूकंप से हड़कंप

गुजरात के जेतपुर, धोराजी और उपलेटा पंथक में शुक्रवार (9 जनवरी) सुबह भूकंप के लगातार झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के मुताबिक पिछले 12 घंटों में इस क्षेत्र में कुल 7 भूकंपीय झटके दर्ज किए गए हैं।

सबसे तेज झटका 3.8 तीव्रता का

ISR के अनुसार पहला झटका बीती रात 8:43 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.3 थी और केंद्र उपलेटा से लगभग 30 किलोमीटर दूर था। इसके बाद आज सुबह 6:19 बजे सबसे तेज झटका आया, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई।

सुबह आए भूकंप के झटकों का विवरण

सुबह 6:19 से 8:34 बजे तक दर्ज झटके:

  • 06:19 बजे – 3.8 तीव्रता

  • 06:56 बजे – 2.9 तीव्रता

  • 06:58 बजे – 3.2 तीव्रता

  • 07:10 बजे – 2.9 तीव्रता

  • 07:13 बजे – 2.9 तीव्रता

  • 07:33 बजे – 2.7 तीव्रता

  • 08:34 बजे – हल्का झटका महसूस किया गया

इन सभी झटकों का केंद्र उपलेटा से 27 से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व (ENE) दिशा में रहा। भूकंप की गहराई 6.1 से 13.6 किलोमीटर के बीच दर्ज की गई।

जान-माल का नुकसान नहीं

राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि लगातार झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए और इलाके में भय का माहौल बना रहा। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

धोराजी में स्कूलों में छुट्टी

भूकंप के लगातार झटकों को देखते हुए राजकोट जिले के धोराजी शहर में कई निजी स्कूलों ने एहतियातन आज छुट्टी घोषित कर दी। जो छात्र सुबह स्कूल पहुंच चुके थे, उन्हें भी सुरक्षित घर भेज दिया गया।

गुजरात क्यों है भूकंप संवेदनशील?

गुजरात भारत के सबसे भूकंप-संवेदनशील राज्यों में से एक है। इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण हैं:

  • राज्य कई भूकंपीय फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिनमें कच्छ फॉल्ट, कट्रोल हिल्स फॉल्ट और नलिया फॉल्ट शामिल हैं।

  • भारतीय टेक्टॉनिक प्लेट उत्तर की ओर खिसकते हुए यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है, जिसका प्रभाव गुजरात तक महसूस होता है।

  • कच्छ का रण एक पुराना रिफ्ट जोन है, जहां जमीन कमजोर होने के कारण हल्के से मध्यम भूकंप बार-बार आते रहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com