जुबिली न्यूज डेस्क
पुलिस का नाम जब भी लिया जाता है, हर कोई घबराकर पुलिस से बचने की कोशिश में लग जाता है। इस दुनिया में हर कोई पुलिस से बचकर रहना चाहता है। अपराधी हो या सीधा-साधा इंसान, पुलिस के चक्कर में कोई भी नहीं पड़ना चाहता। लोगों में पुलिस का एक खौफ होता है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी पुलिस ऑफिसर भी है, जिसका लोगों में खौफ नहीं है। बल्कि लोग खुद इस महिला से उन्हें गिरफ्तार करने की माँग करते हैं।

लोग करते हैं गिरफ्तार करने की माँग
बता दे कि सैंड्रा रोज़ कैलज़ोन नाम की महिला पुलिस ऑफिसर ने कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी है। सैंड्रा ने बताया कि कई आदमी खुद उससे गिरफ्तार होने की माँग करते हैं। और वो भी बिना किसी जुर्म के। साथ ही अपराधी भी आसानी से गिरफ्तार होने के लिए तैयार हो जाते हैं।
क्यों करते हैं ऐसी माँग?
दरअसल सैंड्रा टिकटॉक अकाउंट से अपनी पुलिस की यूनिफॉर्म में फोटो शेयर की है। इन फोटो को देखकर लोगों को लगता ही नहीं कि वह एक पुलिस ऑफिसर है। ब्रूनेट हेयर और ब्लू आँखों वाली सैंड्रा रोज़ के लुक्स को देखकर लोग काफी प्रभावित होते हैं। लोग उसकी फोटोज़ को काफी पसंद करते हैं ही, साथ ही उससे उनको गिरफ्तार करने की माँग भी करते हैं। ये आदमी सैंड्रा रोज़ के पुलिस लुक के साथ कैज़ुअल लुक को भी काफी पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाए तिरंगा पास्ता, बच्चों को खूब आएगा पसंद
काम में भी होती है आसानी
सैंड्रा रोज़ ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि उसके अट्रैक्टिव होने से उसे काम में भी आसानी होती है। जिन लोगों ने अपराध किया होता हैं, वो भी आसानी से सैंड्रा रोज़ के सामने इसे कबूल कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें-योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को इस मामले में हुई एक साल की जेल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
