लखनऊ। नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे शहर में उत्सव का माहौल है और गोमती नगर विस्तार स्थित एसएसबी अपार्टमेंट में भी इस बार नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है।
सोसायटी के पंडालों में माता के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। रात्रि में पंडालों की रौनक देखते ही बनती है और भक्तों के चेहरे पर उत्साह साफ झलकता है।
एसएसबी अपार्टमेंट की खास बात यह है कि यहाँ केवल एसएसबी के लोग ही नहीं, बल्कि भारत के हर राज्य के लोग निवास करते हैं।
इस वजह से नवरात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर राज्य की परंपरा और झलक देखने को मिल रही है। पंडाल में माता की मूर्ति की स्थापना के साथ ही पहले दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई थी।
सोसायटी में इस बार भी पूरे नौ दिनों तक पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कमांडेंट अरविंद आनंद की देखरेख में यह आयोजन अत्यंत भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से हो रहा है।
नवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। अष्टमी के दिन आयोजित डांडिया कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमांडेंट नीतू आनंद, कमांडेंट पुष्पा गुप्ता, मनीषा, प्रीति, रेखा, सुमन, प्रियंका, शारदा देवी और संगीता का विशेष योगदान रहा। उनका समर्पण और मेहनत इस भव्य आयोजन के पीछे की मुख्य वजह रही।
एसएसबी अपार्टमेंट की यह परंपरा सालों से चल रही है और यह सोसायटी में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गई है।
कार्यक्रमों में न केवल पूजा-पाठ होता है, बल्कि भारतीय विविधता के रंग भी देखने को मिलते हैं। लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं के रंगों को साझा करते हुए पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हैं।
नवरात्रि का यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सोसायटी के सदस्यों के बीच भाईचारा, एकता और संस्कृति के जश्न का भी माध्यम बनता है।
इस बार के उत्सव ने भी इस बात को पूरी तरह से साबित किया है कि एसएसबी अपार्टमेंट में नवरात्रि की धूम हर साल की तरह इस बार भी शानदार रही।