जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर मार डाला. पत्नी की हत्या के बाद भी यह युवक इतने इत्मिनान में था कि उसने अपने ससुर को फोन कर यह जानकारी दी कि मैंने तुम्हारी बेटी को मार दिया है. इसके बाद उसने पुलिस को भी इस वारदात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुँची तो वह दरवाज़े पर आराम से बैठा मोबाइल पर गेम खेलता हुआ मिला.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले विक्रम सिंह ने अपनी पत्नी शिव कंवर को उस वक्त कैंची से गोद-गोदकर मार डाला जब वह आराम से सो रही थी. विक्रम सिंह ने अपनी पत्नी के गले और सीने पर इतने गहरे वार किये कि उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन के वो कदम जो सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे
यह भी पढ़ें : क्या ईरान ने लिया अपने वैज्ञानिक के कत्ल का बदला
यह भी पढ़ें : अपराध के दलदल में उतर गया यूपी सरकार का रिटायर्ड अधिकारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
विक्रम और शिव कंवर की शादी साल 2008 में हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. लड़का छह साल का है और लड़की आठ साल की है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेरोजगारी की वजह से विक्रम काफी परेशान रहता था. उसकी बहन सिलाई करके परिवार के जीवन यापन के लिए पैसा जुटाती है. पैसों की परेशानी की परेशानी की वजह से विक्रम काफी चिडचिडा हो गया था लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वह इस हद तक चला जाएगा. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की तह में पहुँचने की कोशिश कर रही है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
