Friday - 5 January 2024 - 8:58 PM

16 अगस्त से यूपी में खुलेंगे स्कूल

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। 50 फीसदी उपस्थिति व कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।

वैसे देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खुल चुका है। यूपी में स्कूल खोलने को लेकर लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी के साथ बैठक चुकी है। ढाई बजे से विभाग में उप मुख्यमंत्री सीएम दिनेश शर्मा बैठक लेंगे।

यूपी के सभी स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूर देनी होगी। बिना सहमति पत्र स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर : रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : गुल पनाग ने पीएम मोदी का किया घेराव, कहा- हमारे पीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…

देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला गया है। पंजाब में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए आज से यानी 2 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं। वहीं, उत्तराखंड, झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज भी एक बार फिर छात्रों से गुलजार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर

सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। छात्रों से लेकर टीचिंग स्टाफ तक सभी मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए।

सरकारी आदेश के अनुसार स्कूलों को सेनेटाइज किया गया है। साथ ही स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही क्लास में स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें :  यूपी की सियासत में क्या ब्राह्मणों के दिन बहुरेंगे ?

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?

यह भी पढ़ें : ऐसे ही नहीं कहा गया था सिंधु को भावी सायना 

वहीं पंजाब के स्कूलों में प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक सभी कक्षाएं पहले की तरह (फिजिकल ढंग से) चलाई जाएंगी। स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

छत्तीसगढ़ में खुले स्कूल

छत्तीसगढ़ में भी 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल आज से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दोबारा खुल गए हैं।

मालूम हो कि इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल एवं कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com