Sunday - 14 January 2024 - 7:11 AM

आरक्षण के जरिये जेएनयू-जामिया को ठीक करना चाहते हैं संजीव बालियान

न्यूज डेस्क

एक तरफ सीएए का विरोध लगातार हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कई नेता और पदाधिकारी इसके समर्थन में रैली कर रहे हैं। सीएए के समर्थन में बीजेपी ने मेरठ में रैली का आयोजन किया। इस रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। इसमें केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान भी उपस्थित थे।

मेरठ में रैली के दौरान संजीव बालियान ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राजनाथ सिंह से मांग की कि जेएनयू और जामिया में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवा दें तो देश के विरोध में नारे लगाने वालों का इलाज कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, ‘मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लग रहें हैं, उसका एक ही इलाज है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 प्रतिशत आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।’ इसके बाद वहां कोई नारा नहीं लगा पाएगा। ये उनके लिए भी है जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस समय देश आजाद हुआ था तब सात करोड़ मुसलमान थे। अब 20 प्रतिशत हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत तो हिंदू 23 प्रतिशत से तीन प्रतिशत और मुसलमान सात प्रतिशत से 40 प्रतिशत। अंतर इतना बड़ा है, अपने आप देख लें।

वहीं, इस रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जमकर विपक्षियों पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि भारत के मुसलमान को कोई चिमटे से भी नहीं छू सकता। सीएए को लेकर विरोधी भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन जनता अब उनकी हकीकत जान चुकी है। भारत के मुसलमान को कोई भी नहीं छू पाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो पीड़ित उनके पास आएं।

ये भी पढ़े : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विवादों में, 365 साल पुरानी आस्था को लगी चोट

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा कि धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी बजाकर समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में NRC पर अफवाह, भीड़ ने फूंका महिला का घर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com