Thursday - 11 January 2024 - 6:04 PM

यूपीटीए राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में रुशिल को दोहरा खिताब, मीनू, वंशराज भी बने चैंपियन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के उन्नाद टेनिस अकादमी, आशियाना में चल रही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन देर रात तक हुए मुकाबलों में मेंस वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुशिल खोसला ने खिताब जीत लिया। इसके अलावा रुशिल ने अंडर 18 वर्ग में भी खिताब जीत लिया है। वहीं वुमेंस वर्ग में मीनू पांडेय ने खिताब जीत लिया।

मेंस वर्ग का फाइनल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों रुशिल खोसला और कमलेश शुक्ला के बीच खेला गया। मैच के दौरान नस खिंच जाने से कमलेश शुक्ला ने मैच बीच में ही छोड़ दिया।

जिस समय कमलेश शुक्ला ने मैच छोड़ उस समय रुशिल खोसला 3-0 से आगे थे। इसके अलावा रुशिल ने अंडर 18 वर्ग में भी चैंपियनशिप जीत कर अपना दोहरा खिताब पक्का कर लिया। अंडर 18 वर्ग में रुशिल ने अनिकेत को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हरा दिया।

इसी तरह वुमेंस वर्ग के फाइलन में मीनू पांडेय ने शक्ति मिश्रा को 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। अंडर 16 बालिका वर्ग में अरुंधती सिंह डागुर ने आयरा को 6-3 से सीधे सेटों में पराजित कर दिया।
एक अन्य जूनियर फाइनल यानी अंडर 18 में शक्ति मिश्रा ने एकतरफा मुकाबले में सासा कटियार को 6-3 से हरा कर खित पर कब्जा जमा लिया।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को यूपीटीए सचिव पुनीत ने सम्मानित किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com