Tuesday - 16 January 2024 - 7:06 PM

IPL 2020 : अब सनराइजर्स ने चैलेंजर्स को चौंकाया

जुबिली स्पेशल डेस्क

गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और जैसन होल्डर की नाबाद 26 रन की तूफानी पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को पांच विकेट से धूल चटाकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

इसके साथ ही हैदराबाद की 13 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर विराट कोहली की टीम के लिए यह हार से किसी से झटके से कम नहीं है।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन का कम स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 14.1ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर मुकाबला जीतकर अपनी उम्मीदों का कायम रखा है।

डेविड वार्नर आठ रन का स्कोर ही बना सके। मनीष पांडेय ने 19 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन योगदान दे सके। दूसरी ओर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं साहा ने 32 गेंदों पर 39 रन तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा।।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 52वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को केवल 120 रन के स्कोर पर रोक दिया है।

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।

बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 120 रन बनाए। विराट कोहली की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा फिलिप ने 32 रन बनाये जबकि अनुभवी बल्लेबाजी एबी डिविलयर्स ने 24 रन की पारी खेली।

उनके आलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 21 और गुरकीरत सिंह मान ने (नाबाद) 15 रनों का योगदान दिया। वहीं हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो, जबकि टी नटराजन, शाहबाज नदीम और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो-मरो जैसा है। अगर वो हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। हैदराबाद को अपने 12 मैचों में से पांच में जीत और सात में हार मिली है। इस तरह से बैंगलोर 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद 10 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com