जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ओयल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल पब्लिक स्कूल के पास से पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है।

पुलिस अधीक्षक पूनम ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात ओयल चौकी पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान सीतापुर जाने वाले मार्ग पर ओयल नेशनल पब्लिक स्कूल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। तभी पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा।
दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान एजाज पुत्र पुत्तू निवासी ग्राम हाथीपुरवा ओदरहना थावना कोतवाली सदर के रूप में दी। छानबीन में पता चला कि एजाज पर दस हजार का इनाम है और उस पर जिले भर में चौबीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एजाज के पास से सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं, जिनमें सोने की मटर माला, चांदी की पायल, बिछिया, बटुला, सोने की झुमकी, झाला, मांग बिंदी, नथनी, मंगलसूत्र व 632 रुपये नकद सहित तमंचा व कारतूस आदि है। बरामद आभूषणों की कीमत लाखों रुपये में है। वहीं फरार हुए बदमाश की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
