न्यूज डेस्क
इन दिनों आरबीआई नियमों के उल्लंघन को लेकर काफी शख्त रवैया अपनाए हुए है। इसीलिए आरबीआई ने दो बड़े बैंकों पर जुर्माना लगाया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई पर सात करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल एसबीआई पर एनपीए और अन्य प्रावधानों के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर यह कारवाई की गयी है। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर भी आरबीआई ने दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आईआरएसी नियमों का किया उल्लंघन
आरबीआई के अनुसार, आय पहचान और संपत्ति वर्गीकरण (आईआरएसी) नियमों का पालन एसबीआई ने नहीं किया। इसके साथ ही बैंक ने चालू खातों को खोलने और उसके परिचालन के लिए आचार संहिता का उल्लघन किया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि एसबीआई पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। साथ ही उसकी रिपोर्टिंग से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने का भी आरोप है।
कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद आरबीआई ने जांच रिपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज देखने के बाद बैंक को नोटिस दिया गया था। इसके बाद बैंक से मिले जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के बाद केंद्रीय बैंक ने जुर्माना लगाने का निर्णय किया गया।
साइबर सुरक्षा से जुड़े निर्देशों का नहीं किया पालन
वहीं, इस लिस्ट में एक और बैंक शामिल है जिस पर आरबीआई ने जुर्माना लगाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने साइबर सुरक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 9 जुलाई, 2019 को 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में खामियों की वजह से की गई है।
आरबीआई ने बताया कि बैंक की स्विफ्ट प्रणाली से 2016 में निकले 17.1 करोड़ डॉलर मूल्य के सात धोखाधड़ी वाले संदेशों पर रिपोर्ट के बाद उसके साइबर सुरक्षा में कई तरह की खामिया पाई गयी थी। इन निष्कर्षों के बाद ही बैंक को नोटिस जारी किया गया। उसके बाद बैंक की ओर से पेश की गई दलीलें और दिए गये जवाब पर गौर करने के बाद केंद्रीय बैंक ने दस लाख का जुर्माना लगाने का फैसला किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

