Saturday - 28 June 2025 - 5:24 PM

RAW को मिला नया चीफ, पराग जैन संभालेंगे खुफिया तंत्र की कमान

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: देश की प्रमुख खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को नया प्रमुख मिल गया है। 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को RAW का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह 30 जून को रिटायर हो रहे मौजूदा RAW चीफ रवि सिन्हा की जगह लेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पराग जैन को दो वर्ष के निश्चित कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।

 ARC के प्रमुख से RAW चीफ तक का सफर

फिलहाल पराग जैन RAW के एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं। यह इकाई हवाई निगरानी (एरियल सर्विलांस) और कई अत्यधिक रणनीतिक गतिविधियों में लगी होती है। जैन की गिनती RAW के भीतर सबसे अनुभवी अधिकारियों में होती है।

 पाकिस्तान और कश्मीर मामलों के विशेषज्ञ

पराग जैन पाकिस्तान डेस्क को लंबे समय तक संभाल चुके हैं और उनकी पकड़ सीमापार खुफिया गतिविधियों पर बेहद मजबूत मानी जाती है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान भी उन्होंने रणनीतिक सूचनाओं के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई थी।

 विदेश मिशनों में निभाई अहम भूमिकाएं

RAW में अपने दो दशक लंबे कार्यकाल के दौरान पराग जैन ने श्रीलंका और कनाडा जैसे देशों में भी रणनीतिक जिम्मेदारियां निभाईं। कनाडा में रहते हुए खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल्स पर उनकी निगरानी और कार्रवाई भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही है।

 क्यों अहम है पराग जैन की नियुक्ति?

  • सीमा पार आतंकवाद और चीन-पाकिस्तान की चुनौती के बीच एक अनुभवी RAW प्रमुख की जरूरत थी।

  • खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर मजबूत खुफिया रणनीति की आवश्यकता है।

  • पराग जैन के आने से प्रौद्योगिकी-आधारित निगरानी, विश्लेषण और ऑपरेशन में और मजबूती आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमला, 13 जवानों की मौत

कौन हैं पराग जैन?

  • 1989 बैच, पंजाब कैडर के IPS अधिकारी

  • पंजाब में आतंकवाद के चरम समय में SSP और DIG के रूप में सेवाएं दीं

  • RAW में 20+ वर्षों का अनुभव, कई इंटरनेशनल मिशनों का हिस्सा

  • संवेदनशील सीमा क्षेत्रों, पाकिस्तान, खालिस्तान और अफगान डेस्क पर विशेषज्ञता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com