जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोरी’ को लेकर आयोजित कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने आरएसएस और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में इस समय सत्य और सत्ता के बीच की लड़ाई चल रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य को सर्वोपरि माना, लेकिन आरएसएस की विचारधारा इसके उलट है। उन्होंने अंडमान-निकोबार में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि भागवत ने कहा था— “दुनिया सत्य को नहीं, शक्ति को देखती है।” राहुल ने इसे आरएसएस की सोच बताते हुए कहा कि दुनिया के हर धर्म में सत्य को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन संघ सत्ता को ही सब कुछ मानता है।
‘सत्य के साथ मोदी-शाह को सत्ता से हटाएंगे’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ कहा गया है और यह देश सत्य पर चलता है। उन्होंने दावा किया कि देश की जनता सत्य को समझती है और उसके लिए लड़ती है। राहुल ने कहा, “हम सत्य के साथ नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस की सरकार को सत्ता से हटाएंगे।”
चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया और वह असत्य के साथ खड़ा है। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े कानून में बदलाव किया ताकि उन पर कोई कार्रवाई न हो सके।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पैसे देकर वोट चोरी की जाती है और संसद में जब इस मुद्दे पर सवाल उठाए गए तो गृह मंत्री अमित शाह के हाथ कांप रहे थे। राहुल ने कहा, “वे तभी तक बहादुर हैं जब तक उनके हाथ में सत्ता है।”
प्रियंका गांधी का बीजेपी को चैलेंज
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संसद में राष्ट्रगीत जैसे मुद्दों पर बहस होती है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक जैसे सवालों पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं दिखाई जाती। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं तो बीजेपी कभी नहीं जीत पाएगी।
प्रियंका ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार पूरा विपक्ष यह कह रहा है कि उसे चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की हर संस्था को अपने सामने झुका दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
