जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। रेलवे ने ऐलान किया कि आगामी त्यौहारी मौसम को देखते हुए वह 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 पर्व विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेलवे को त्यौहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है।
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य स्थलों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। अब तक रेलवे ने 300 से अधिक मेल/ एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं।
ये भी पढ़े: वीडियो : हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे बाबा रामदेव और फिर जो हुआ…
ये भी पढ़े: नौकरशाही : यह तो गजब हो रहा है!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 13, 2020
अधिकारियों के अनुसार ये पर्व विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी। मंगलवार को जारी आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा कि ये पर्व विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी और विशेष रेल गाड़ियों का किराया इन पर लागू होगा। रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग तथा जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है।
ये भी पढ़े:हाथरस : CBI ने डाला डेरा लेकिन पीड़ित परिवार ने रख दी ये शर्त
ये भी पढ़े: पुलिस के लिए क्यों चुनौती बने महिला अपराध के मामले
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
