जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब विधान सभा चुनाव में कांग्रेस किस चेहरे के साथ मैदान उतरेंगी, इसका एलान आज हो सकता है। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब के सीएम पद के चेहरे का ऐलान करेंगे।
उधर इस दौरान ये भी कहा गया है कि लता मंगेशकर के निधन की वजह से किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जायेगा। जानकारी के अनुसार वर्चुअल रैली में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी और ऐ मेरे वतन के लोगो गाना बजाया जाएगा।
इस वर्चुअल रैली में सीएम का चेहरे का एलान किया जायेगा लेकिन एलान के बाद कोई भी किसी तरह का जश्न नहीं मनाया जायेगा। पंजाब कांग्रेस में अब तक सीएम चेहरे का एलान नहीं किया गया है। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू और मौजूदा सीएम चन्नी इस पद के तगड़े दावेदार बताया जा रहे हैं।

इसके साथ ही सीएम चन्नी इस दौड़ में सबसे आगे बताये जा रहे हैं लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का दावा भी कमजोर नहीं माना जा सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत है।
राहुल गांधी का जो भी फैसला होगा, उस फैसले का सभी सम्मान करेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं होता है। सीएम फेस के लिए पंजाब को स्पष्टता देने आ रहे हमारे अग्रणी प्रकाशपुंज राहुल जी का हार्दिक स्वागत है।
हम सभी उनके फैसले का पालन करेंगे। अब देखना होगा कि कांग्रेस किस चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरती है। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं और पहले कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और अब समय-समय चन्नी को निशाने पर लेते हुए नजर आये हैं। ऐसे में कांग्रेस को तय करना है कि वो चन्नी पर भरोसा दिखायेंगी या फिर नवजोत सिंह सिद्धू उसकी पसंद हो सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
