जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बड़े नेताओं का लगातार बिहार दौरा जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी ने बिहार को केवल लूटा है। उन्होंने कहा, “लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले कर देश को लूटने का काम किया है। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भी हमारे विरोधी हम पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए।”
राहुल गांधी पर बड़ा हमला
राहुल गांधी को घेरते हुए अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा बिहार आए थे और यात्रा भी निकाली। ये यात्रा इसलिए थी ताकि चुनाव आयोग जिन घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर कर रहा है, उन्हें मताधिकार मिल सके। राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को वोट डालने का अधिकार मिले। लेकिन बीजेपी बिहार की धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी।”उन्होंने जनता से सवाल किया – “आपमें से किसी का वोट कटा है क्या? कैसे कटेगा? ये सब राहुल बाबा का झूठ है।”
लालू यादव और नीतीश पर भी साधा निशाना
गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष के लिए ये चुनाव केवल सत्ता पाने का साधन है। उन्होंने कहा, “राहुल और लालू यादव के लिए ये चुनाव पार्टी को जिताने और लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है। लेकिन बीजेपी और एनडीए के लिए ये चुनाव बिहार को घुसपैठियों से मुक्त करने का चुनाव है।”
अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, “आप हमें दो-तिहाई बहुमत दीजिए, हम बिहार की पवित्र धरती से घुसपैठियों को बाहर करेंगे।”
10 दिन में दूसरी बार बिहार पहुंचे शाह
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि अमित शाह का यह पिछले 10 दिनों में दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले 18 सितंबर को शाह ने रोहतास और बेगूसराय जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। वहीं इस बार वे बेतिया, समस्तीपुर और अररिया के दौरे पर हैं।